सरकारी स्कूल के शिक्षकों को एचडीएफसी बैंक देगा ट्रेनिंग
Shortpedia
Content Teamपढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया तर्ज को ध्यान में रखकर HDFC बैंक सामने आयी है।अरविंदो सोसायटी और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी वाले इस अभियान में HDFC बैंक ने सामाजिक दायित्व में आगे कदम बढ़ाते हुए 12 राज्यों के सरकारी स्कूलों में 15 लाख शिक्षको को ट्रेनिंग देगा। इस ट्रेनिंग से शिक्षा में गुणवत्ता बेहतर होगी। HDFC बैंक ने गत वर्ष भी पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पौने दो लाख सरकारी स्कूलों को ट्रेनिंग दी थी।